ColorConvert.org - India's No-1 Current Affairs & GK MCQ Portal

India's No-1 Current Affairs & GK MCQ Portal


1000+ Most Important General Knowledge Questions

1000+ Most Important General Knowledge Questions

Q601. ब्लू्टूथ टेक्नोलोजी उपयोग मे आती है ?

(A). लेन्डलाइन फोन से मोबाइल फोन सम्पर्क मे

(B). उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे

(C). केवल मोबाइल फोन के मध्य सिग्नल सम्प्रेषण मे

(D). सैटेलाइट- टीेवी सम्प्रेषण मे

Ans:- उपकरणो के मध्य वायरलैस सम्पर्क मे


Q602. निम्न मे से अद्रश्य कण कौन सा है?

(A). इलैक्ट्रान

(B). प्रोटोन

(C). न्युट्रोन

(D). न्युट्रिनो

Ans:- न्युट्रिनो


Q603. निम्न मे से मार्श गैस कॉन सी है ?

(A). CH4 and H2

(B). CO2, CO and N2

(C). CH4

(D). CO2

Ans:- CH4


Q604. निम्न मे से किस के कारण नाभिकीय विखन्डन की क्रि्या होती है ?

(A). प्रोटोन

(B). न्युट्रान

(C). इलैक्ट्रोन

(D). 2 व 3

Ans:- प्रोटोन


Q605. निम्न मे से किस धातु अयस्क मे लोहा नही होता है ?

(A). कैसिटेराइट

(B). लिमोनाइट

(C). मैग्नेटाइट

(D). हैमेटाइट

Ans:- कैसिटेराइट


Q606. निम्न मे से उच्च ताप वाले अतिसम्वाहक है ?

(A). शुध दुर्लभ धातु

(B). अकार्बनिक बहुलक

(C). मिट्टी के ओक्साइड

(D). मिश्र धातु

Ans:- मिट्टी के ओक्साइड


Q607. सामान्यतया क्वार्ट्ज घडियो आदि मे प्रयुक्त होने वाले क्वार्ट्ज क्रिस्ट्ल रासायनिक रूप से किस के बने होते है?

(A). सोडियम सिलिकेट

(B). जर्मेनियम डाइ ओक्साइड

(C). सिलिकन डाइ ओक्साइड

(D). इनमे से कोई नही

Ans:- सिलिकन डाइ ओक्साइड


Q608. वायुमण्डल मे किस गैस की उपस्थिति के कारण वायु मे पीतल का रन्ग फीका पड जाता है ?

(A). नाइट्रोजन

(B). हाइड्रोजन सल्फाइड

(C). कार्बन डाइ ओक्साइड

(D). आक्सीजन

Ans:- हाइड्रोजन सल्फाइड


Q609. सामान्य ताप एंव दाब (NTP ) पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता है ?

(A). 22.0 लीटर

(B). 44.0 लीटर

(C). 22.4 लीटर

(D). 22.2 लीटर

Ans:- 22.4 लीटर


Q610. जल के अपचयन से प्राप्त गैस होती है ?

(A). H2

(B). O2

(C). H2 O2

(D). He

Ans:- H2


Q611. न्यट्रोन की खोज किसने की ?

(A). रदरफोर्ड

(B). जे.जे थॉमसन

(C). जे.चैडविक

(D). सभी गलत है

Ans:- जे.चैडविक


Q612. परमाणु के अंदर न्यूट्रॉन की उपस्थिति की खोज किसने की ?

(A). रदरफोर्ड

(B). नील्स बोर

(C). चैडविक

(D). इनमे से कोई नही

Ans:- चैडविक


Q613. अभिकेन्द्र बल किसे कहते है-

(A). केंद्र की ओर लगने वाला बल

(B). पृथ्वी की ओर लगने वाला बल

(C). चन्द्रमा की ओर लगने वाला बल

(D). इनमें से कोई नही

Ans:- केंद्र की ओर लगने वाला बल


Q614. मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है?

(A). राजस्थान

(B). हरियाणा

(C). छत्तीसगढ़

(D). महाराष्ट्र

Ans:- हरियाणा


Q615. आईएम शक्ति उड़ान योजना’ किस राज्य से जुड़ी हुई है?

(A). महाराष्ट्र

(B). राजस्थान

(C). हरियाणा

(D). उत्तराखंड

Ans:- राजस्थान


Q616. विश्व बैंक ने हाल ही में FY24 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?

(A). 6.3%

(B). 5.9%

(C). 8.3%

(D). 6.9%

Ans:- 6.3%


Q617. हाल ही में किस देश ने 2030 तक प्रमुख फार्मों में महिलाओं को कम से कम 30% निदेशक बनाने का लक्ष्य रखा है ?

(A). इटली |

(B). फ्रांस |

(C). जापान।

(D). साउथ अफ्रीका |

Ans:- जापान।


Q618. किस बैंक ने हाल ही में अपने ATM पर UPI से नकद निकासी की सुविधा शुरू की है ?

(A). बैंक ऑफ महाराष्ट्र

(B). इंडियन बैंक

(C). यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया

(D). बैंक ऑफ़ बड़ोदा।

Ans:- बैंक ऑफ़ बड़ोदा।


Q619. किसने हाल ही में पहले ‘भारत-नामीबिया’ संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता की है ?

(A). एस जयशंकर।

(B). सी एस जयशंकर।

(C). एम जयशंकर।

(D). इनमे से कोई नही |

Ans:- एस जयशंकर।


Q620. हाल ही में कौनसा राज्य अपशिष्ट संग्रहण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करेगा ?

(A). तमिलनाडु

(B). हरियाणा

(C). गोवा

(D). बिहार

Ans:- हरियाणा


Q621. हाल ही में ‘पंप पनबिजली परियोजना’ की स्थापना के लिए NHPC ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). उत्तराखंड

(C). महाराष्ट्र

(D). पंजाब

Ans:- महाराष्ट्र


Q622. किस देश ने हाल ही में एक दशक में अपनी उच्चतम मासिक मुद्रास्फीति दर्ज की है ?

(A). चीन (China)

(B). इंडोनेशिया (Indonesia)

(C). रूस (Russia)

(D). बांग्लादेश (Bangladesh)

Ans:- बांग्लादेश (Bangladesh)


Q623. हाल ही में IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में कौन शीर्ष पर हैं ?

(A). लाहौर।

(B). बांग्लादेश।

(C). श्री लंका।

(D). जापान।

Ans:- लाहौर।


Q624. प्रतिवर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?

(A). 5 जून

(B). 6 जून

(C). 7 जून

(D). 8 जून

Ans:- 7 जून


Q625. हाल ही में किस राज्य में पार्टी की कार्यशैली को बढ़ाने के लिए 'टिफिन पे चर्चा' अभियान की शुरुआत की गई है?

(A). पंजाब

(B). उत्तर प्रदेश

(C). मध्यप्रदेश

(D). राजस्थान

Ans:- उत्तर प्रदेश