1000+ Most Important One Liner GK Questions
Q.321 भारत का सबसे आकर्षक नियोक्ता ब्रांड हाल ही में कौन सा बना है?
Ans: टाटा पावर।
Q.322 राज्य स्तर पर योग सत्र के लिए सबसे अधिक लोगों को एकत्र होने का ‘गनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ कहां बना है?
Ans: सूरत
Q.323 भारतीय सेना ने हाल ही में कहाँ पर Agneyastra-1 आयोजित किया है?
Ans: लद्दाख
Q.324 हाल ही में ‘मार्सेल सियोलाकु’ को किस देश का प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans: रोमानिया
Q.325 फिच रेटिंग ने वित्त वर्ष 2023 -24 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
Ans: 6.3%
Q.326 हाल ही में किस राज्य में भारत का पहला ‘ड्रोन परीक्षण केंद्र’ खुलेगा?
Ans: तमिलनाडु
Q.327 हाल ही में भारत ने किस देश को समुंद्री निगरानी के लिए ‘विमान ड्रोनियर 228’ सौंपा है?
Ans: श्रीलंका
Q.328 हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कौन सा अभियान को शुरू किया है?
Ans: ‘PM USHA’ अभियान
Q.329 हाल ही में एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य में एकीकृत प्रारंभिक बाल विकास योजना और मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 4.05 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
Ans: मेघालय
Q.330 हाल ही में भारतीय मूल के इकॉनॉमिस्ट राजचेट्टी को हॉवर्ड विश्वविद्यालय के किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans: जॉर्ज लेडली पुरस्कार