1000+ Most Important One Liner GK Questions
Q.351 किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है :
Ans: sin i / sin r
Q.352 एक उत्तल लेंस होता है :
Ans: किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा
Q.353 अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है :
Ans: v/u
Q.354 गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :
Ans: r = 2f
Q.355 निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :
Ans: परावर्तन कोण
Q.356 किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है –
Ans: दर्पण तथा उसके फोकस के बीच
Q.357 किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंच सीधा एवं छोटा होता है ?
Ans: उत्तल दर्पण
Q.358 अवतल दर्पण है :
Ans: अभिसारी
Q.359 उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है :
Ans: काल्पनिक एवं छोटा
Q.360 निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है ?
Ans: अवतल दर्पण द्वारा