1000+ Most Important One Liner GK Questions
Q.381 10 सेमी० फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी० की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा :
Ans: दर्पण के वक्रता-केन्द्र पर
Q.382 एक उत्तल लेंस से 30 सेमी. की दूरी पर एक बिंब रखी गई है। लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है। लेंस की फोकस दूरी है ।
Ans: 15 सेमी०
Q.383 एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है लेंस की क्षमता होगी :
Ans: + 5 डाइऑप्टर
Q.384 प्रकाश तरंग का उदाहरण है :
Ans: पराबैंगनी तरंग
Q.385 कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है ?
Ans: अवतल लेंस
Q.386 गोलीय दर्पण के परावर्त्तक पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है :
Ans: गोलीय दर्पण का द्वारक
Q.387 निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है ?
Ans: + 16 cm
Q.388 यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी ?
Ans: वास्तविक और उल्टा
Q.389 गोलीय दर्पण का परावर्त्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है।
Ans: अन्दर या बाहर की ओर
Q.390 वह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है :
Ans: अवतल दर्पण