1000+ Most Important One Liner GK Questions
Q.431 हाल ही में किस कम्पनी ने 999 रुपए की कीमत का 4G फोन ‘Jio Bharat V2’ लॉन्च किया है?
Ans: रिलायंस कंपनी
Q.432 हाल ही में किस राज्य में ‘स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन’ का आयोजन शुरू हुआ है?
Ans: हरियाणा
Q.433 हाल ही में किस देश की एयरफोर्स ने फिलिस्तीन के जेनिन शहर पर ‘एयरस्ट्राइक’ की है?
Ans: इजरायल
Q.434 हाल ही में ‘132वें डूरंड कप टूर्नामेंट’ का आयोजन किस राज्य में किया गया है?
Ans: कोलकाता
Q.435 हाल ही में ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने द्वितीय विश्व युद्ध में लड़ने वाले अंतिम जीवित सिख सैनिकों में से एक ‘राजिंदर सिंह धट्ट’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है?
Ans: पॉइंट्स ऑफ लाइट पुरस्कार
Q.436 हाल ही में किसने कोल इंडिया के चेयरमैन का पदभार संभाला है?
Ans: पी.एम प्रसाद’
Q.437 हाल ही में डेलॉयट ने अनुभवी पेशेवर किसको अपना वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया है?
Ans: मनोज कोहली
Q.438 हाल ही में UAE-भारत शिखर सम्मेलन कहाँ में आयोजित किया गया है?
Ans: अबू धाबी
Q.439 हाल ही में वित्त मंत्रालय के अनुसार जून 2023 में GST संग्रह 12 प्रतिशत से बढ़कर कितना हो गया है?
Ans: 1.61 लाख करोड़ रुपए
Q.440 हाल ही में सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव कौन बने है?
Ans: अतुल आनंद