1000+ Most Important One Liner GK Questions
Q.611 टरबाइन की आवश्यक चाल को बनाए रखने के लिए पवन की चाल कितनी होनी चाहिए-
Ans: 15 km/h
Q.612 विद्युत धारा उतपन्न करने की युक्ति को कहते है
Ans: जनित्र
Q.613 चुंबक के चारो और का क्षेञ जिसमे उसके बल का संसूचन किया जा सकता है कहलाता है|
Ans: चम्बकीय क्षेञ
Q.614 हाल ही में IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में कौन शीर्ष पर हैं ?
Ans: लाहौर।
Q.615 किस देश ने हाल ही में एक दशक में अपनी उच्चतम मासिक मुद्रास्फीति दर्ज की है ?
Ans: बांग्लादेश (Bangladesh)
Q.616 हाल ही में ‘पंप पनबिजली परियोजना’ की स्थापना के लिए NHPC ने किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है ?
Ans: महाराष्ट्र
Q.617 हाल ही में कौनसा राज्य अपशिष्ट संग्रहण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू करेगा ?
Ans: हरियाणा
Q.618 किसने हाल ही में पहले ‘भारत-नामीबिया’ संयुक्त आयोग की सह अध्यक्षता की है ?
Ans: एस जयशंकर।
Q.619 किस बैंक ने हाल ही में अपने ATM पर UPI से नकद निकासी की सुविधा शुरू की है ?
Ans: बैंक ऑफ़ बड़ोदा।
Q.620 हाल ही में किस देश ने 2030 तक प्रमुख फार्मों में महिलाओं को कम से कम 30% निदेशक बनाने का लक्ष्य रखा है ?
Ans: जापान।