1000+ Most Important One Liner GK Questions
Q.631 हाल ही में दक्षिण कोरिया के येचियोन शहर में आयोजित एशियन अंडर-20 ऐथलेटिक्स चैंपियनशिप की डीकैथलॉन में किस भारतीय खिलाडी ने गोल्ड मेडल जीता है?
Ans: सुनील कुमार
Q.632 हाल ही में किस राज्य में पार्टी की कार्यशैली को बढ़ाने के लिए 'टिफिन पे चर्चा' अभियान की शुरुआत की गई है?
Ans: उत्तर प्रदेश
Q.633 प्रतिवर्ष विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता हैं?
Ans: 7 जून
Q.634 हाल ही में कहाँ ‘लैवेंडर महोत्सव’ का उद्धघाटन किया गया है ?
Ans: जम्मू कश्मीर।
Q.635 किस देश के फुटबॉलर ‘ज्लाटन इब्राहिमोविच’ ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
Ans: स्वीडन
Q.636 हाल ही में ‘विश्व मौसम विज्ञान संगठन’ के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
Ans: अब्दुल्ला मंडोस।
Q.637 किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘कथकली डांस थिएटर: ए विजुअल नैरेटिव ऑफ़ सेक्रेड इंडियन माइम’ का विमोचन हुआ है ?
Ans: के.के गोपाल कृष्णन।
Q.638 हाल ही में कहाँ पूर्व ऐतिहासिक ढालपुर शिव मंदिर का उद्धघाटन किया गया है ?
Ans: असम
Q.639 हाल ही किस बैंक ने बेंगलुरु में ‘प्रोजेक्ट कुबेर’ लांच किया है ?
Ans: भारतीय स्टेट बैंक।
Q.640 हाल ही में किस देश की सरकार ने ‘डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र’ पेश किया है ?
Ans: इजराइल (जेरूसलम)