Q1.
अयोध्या राम मंदिर कितने साल का है?
-
(A)
करीब 1000 साल
-
(B)
करीब 1200 साल
-
(C)
करीब 500 साल
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q2.
‘फैज़ाबाद जंक्शन’ का नया नाम क्या है ?
-
(A)
अयोध्या कैंट
-
(B)
अयोध्या धाम
-
(C)
अल्लाहबाद कैंट
-
(D)
इनमे से कोई नही
Q3.
अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला कब सुनाया ?
-
(A)
9 नवंबर 2019
-
(B)
8 नवंबर 2019
-
(C)
15 अक्टूबर 2019
-
(D)
28 अक्टूबर 2019
Q4.
प्रभु राम की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी है?
-
(A)
3. 24 फीट ऊंची
-
(B)
4. 24 फीट ऊंची
-
(C)
5. 24 फीट ऊंची
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) -
4. 24 फीट ऊंची
Q5.
साल 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय देश के प्रधानमंत्री कौन थे ?
Most Important.
-
(A)
अटल बिहारी वाजपेयी
-
(B)
इंदिरा गांधी
-
(C)
PV नरसिम्हा राव
-
(D)
मनमोहन सिंह
Ans: (C) -
PV नरसिम्हा राव
Q6.
रामलला की मूर्ति का वजन कितना है?
-
(A)
करीब 400 किलोग्राम
-
(B)
करीब 300 किलोग्राम
-
(C)
करीब 200 किलोग्राम
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans: (C) -
करीब 200 किलोग्राम
Q7.
अयोध्या में राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति को किसने बनाया है?
-
(A)
के.जी. सुब्रमण्यम अय्यर
-
(B)
राम सुतार
-
(C)
एम.एफ. हुसैन
-
(D)
अरूण योगीराज
Ans: (D) -
अरूण योगीराज
Important Points:-
अरूण योगीराज भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले के मूल निवासी हैं।
Q8.
विवादित भूमि पर निर्मित बाबरी मस्जिद का ढांचा कब तोड़ा गया था?
-
(A)
6 दिसंबर 1992
-
(B)
7 जनवरी 2000
-
(C)
8 नवंबर 1982
-
(D)
10 फरवरी 1994
Q9.
योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है?
Most Important.
-
(A)
पेइंग गेस्ट योजना
-
(B)
लाडली बहना योजना
-
(C)
महतारी योजना
-
(D)
अयोध्या दौरा
Ans: (A) -
पेइंग गेस्ट योजना
Important Points:-
- "पेइंग गेस्ट योजना" एक सरकारी योजना है जो भारत में गरीब और असहाय लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत, पात्र लोगों को प्रति माह निशुल्क नामांकन कराने पर निशुल्क गैस सिलेंडर और गैस स्टोव उपलब्ध कराया जाता है। यह योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आती है, जिसका उद्देश्य गरीबी हटाना और गरीब परिवारों को शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाएं और शैक्षिक संसाधन प्रदान करना है।
Q10.
विवादित भूमि पर निर्मित बाबरी मस्जिद का ढांचा (Babri Masjid Attack) कब तोड़ा गया।
Most Important
-
(A)
6 नवंबर 1992
-
(B)
7 जनवरी 1993
-
(C)
6 दिसंबर 1992
-
(D)
5 फरवरी 1994
Q11.
राम की मूर्ति किस पत्थर की बनी है?
Most Important.
-
(A)
श्यामल पत्थर
-
(B)
श्वेत पत्थर
-
(C)
लाल पत्थर
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q12.
हाल ही में किस स्थान पर 4 लाख दिए जलाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है ?
-
(A)
नई दिल्ली
-
(B)
प्रयागराज
-
(C)
अयोध्या
-
(D)
मथुरा
Q13.
अयोध्या राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्तियों को किसने बनाया है?
Most Important.
-
(A)
विमल पटेल
-
(B)
राम वी सुतार
-
(C)
अरुण योगीराज
-
(D)
चंपत रे
Q14.
बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) कब बनाई गई ?
Most Important
-
(A)
1530
-
(B)
1528
-
(C)
1527
-
(D)
1526
Q15.
सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के किस अनुच्छेद (Article) के तहत अयोध्या की विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के लिए केन्द्र सरकार को ट्रस्ट बनाने एवं मुस्लिमों को 5 एकड़ भूमि मस्जिद निर्माण हेतु आबंटित करने का आदेश दिया?
-
(A)
अनुच्छेद 142
-
(B)
अनुच्छेद 146
-
(C)
अनुच्छेद 182
-
(D)
अनुच्छेद 112
Q16.
‘अयोध्या एयरपोर्ट’ का नया नाम क्या है ?
-
(A)
सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
-
(B)
आयोध्या धाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
-
(C)
अटल विहारी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
-
(D)
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
Ans: (D) -
महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
Q17.
साल 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?
Most Important.
-
(A)
राजनाथ सिंह
-
(B)
कल्याण सिंह
-
(C)
नारायणदत्त
-
(D)
मुलायम सिंह यादव
Ans: (B) -
कल्याण सिंह
Important Points:-
इतिहास: बाबरी मस्जिद भारत में एक मंदिर के स्थान पर बनाई गई थी, जो कि 1528 ईसा पूर्व में बाबर द्वारा बनवाई गई थी। इसके निर्माण से जुड़ी कई विवादित विवाद और विवाद हैं।
अदालती मामला: बाबरी मस्जिद पर जारी एक अदालती मामला के बाद, 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने इसे राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के विवाद में दो भागों में विभाजित किया।
राम मंदिर: बाबरी मस्जिद की स्थानीय समुदाय के द्वारा विरोध किया गया था, क्योंकि वे इसे अपने पूर्वजों की धार्मिक स्थली के रूप में मानते थे। 2020 में, भव्य रूप में राम मंदिर का निर्माण इसी स्थान पर शुरू किया गया।
Q18.
राम मंदिर में राम लला का स्वरूप कैसा है ?
-
(A)
4 वर्ष के बच्चे की झलक
-
(B)
5 वर्ष के बच्चे की झलक
-
(C)
6 वर्ष के बच्चे की झलक
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Ans: (B) -
5 वर्ष के बच्चे की झलक
Q19.
प्रभु राम की प्रतिमा की चौड़ाई कितनी है?
-
(A)
3 फीट ऊंची
-
(B)
5 फीट ऊंची
-
(C)
10 फीट ऊंची
-
(D)
इनमें से कोई नहीं
Q20.
राम मंदिर में राम लला की मूर्ति कैसी है?
Most Important.
-
(A)
जलरोधी
-
(B)
आगरोधी
-
(C)
केमिकल
-
(D)
इनमें से कोई नहीं