gktodayhindi

ColorConvert.org - India's Trusted Hub For General Knowledge & Current Affairs Mock Test

Ram Mandir GK MCQ | Most Important Ram Mandir GK , अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 2024

Posted: 7 months ago
Ram Mandir GK MCQ | Most Important Ram Mandir GK , अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 2024

ram mandir gk.jpg

Ram Mandir GK In Hindi, अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 2024:

माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर (Ram Mandir) का प्राण प्रतिष्ठा किया जाना भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण घटना है। इस राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण 2019 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शुरू हुआ, जिसमें हिंदुओं को मंदिर के लिए विवादित जमीन दे दी गई और मस्जिद के लिए कहीं और जमीन आवंटित की गई।

राम मंदिर (Ram Mandir) का भूमि पूजन समारोह 5 अगस्त 2020 को आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुष्ठान किया था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की देखरेख में बने इस राम मंदिर (Ram Mandir) का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को हुआ।

मंदिर में पूजे जाने वाले देवता "राम लला" विराजमान हैं, जो राम के बाल रूप हैं। कुल आवंटित भूमि में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को विभिन्न मंदिरों के निर्माण के लिए 70 एकड़ भूमि दी गई है।

राम मंदिर (Ram Mandir) परिसर 2.7 एकड़ में फैला है, 5 अगस्त 2020 को "जय श्री राम" लिखी ईंटों का उपयोग करके भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया।

अब आईये हम इस राम मंदिर (Ram Mandir) के अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण  प्रश्नों को पढ़ते हैं और MCQ के द्वारा प्रैक्टिस भी कर लेते हैं | 

Advertisement

Ram Mandir GK MCQ | Most Important Ram Mandir GK , अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 2024

Duration:- 10 Minutes



Q1. अयोध्या राम मंदिर कितने साल का है?

  • (A) करीब 1000 साल
  • (B) करीब 1200 साल
  • (C) करीब 500 साल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q2. अयोध्या राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्तियों को किसने बनाया है? Most Important.

  • (A) विमल पटेल
  • (B) राम वी सुतार
  • (C) अरुण योगीराज
  • (D) चंपत रे

Q3. विवादित भूमि पर निर्मित बाबरी मस्जिद का ढांचा कब तोड़ा गया था?

  • (A) 6 दिसंबर 1992
  • (B) 7 जनवरी 2000
  • (C) 8 नवंबर 1982
  • (D) 10 फरवरी 1994

Q4. साल 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ? Most Important.

  • (A) राजनाथ सिंह
  • (B) कल्याण सिंह
  • (C) नारायणदत्त
  • (D) मुलायम सिंह यादव

Q5. ‘फैज़ाबाद जंक्शन’ का नया नाम क्या है ?

  • (A) अयोध्या कैंट
  • (B) अयोध्या धाम
  • (C) अल्लाहबाद कैंट
  • (D) इनमे से कोई नही

Q6. सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के किस अनुच्छेद (Article) के तहत अयोध्या की विवादित 2.77 एकड़ जमीन पर मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) के लिए केन्द्र सरकार को ट्रस्ट बनाने एवं मुस्लिमों को 5 एकड़ भूमि मस्जिद निर्माण हेतु आबंटित करने का आदेश दिया?

  • (A) अनुच्छेद 142
  • (B) अनुच्छेद 146
  • (C) अनुच्छेद 182
  • (D) अनुच्छेद 112

Q7. साल 1992 में विवादित बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय देश के प्रधानमंत्री कौन थे ? Most Important.

  • (A) अटल बिहारी वाजपेयी
  • (B) इंदिरा गांधी
  • (C) PV नरसिम्हा राव
  • (D) मनमोहन सिंह

Q8. रामलला की मूर्ति का वजन कितना है?

  • (A) करीब 400 किलोग्राम
  • (B) करीब 300 किलोग्राम
  • (C) करीब 200 किलोग्राम
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q9. विवादित भूमि पर निर्मित बाबरी मस्जिद का ढांचा (Babri Masjid Attack) कब तोड़ा गया। Most Important

  • (A) 6 नवंबर 1992
  • (B) 7 जनवरी 1993
  • (C) 6 दिसंबर 1992
  • (D) 5 फरवरी 1994

Q10. प्रभु राम की प्रतिमा की ऊंचाई कितनी है?

  • (A) 3. 24 फीट ऊंची
  • (B) 4. 24 फीट ऊंची
  • (C) 5. 24 फीट ऊंची
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Advertisement

Q11. अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतिम फैसला कब सुनाया ?

  • (A) 9 नवंबर 2019
  • (B) 8 नवंबर 2019
  • (C) 15 अक्टूबर 2019
  • (D) 28 अक्टूबर 2019

Q12. राम मंदिर में राम लला का स्वरूप कैसा है ?

  • (A) 4 वर्ष के बच्चे की झलक
  • (B) 5 वर्ष के बच्चे की झलक
  • (C) 6 वर्ष के बच्चे की झलक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q13. हाल ही में किस स्थान पर 4 लाख दिए जलाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया है ?

  • (A) नई दिल्ली
  • (B) प्रयागराज
  • (C) अयोध्या
  • (D) मथुरा

Q14. राम की मूर्ति किस पत्थर की बनी है? Most Important.

  • (A) श्यामल पत्थर
  • (B) श्वेत पत्थर
  • (C) लाल पत्थर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q15. राम मंदिर में राम लला की मूर्ति कैसी है? Most Important.

  • (A) जलरोधी
  • (B) आगरोधी
  • (C) केमिकल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q16. प्रभु राम की प्रतिमा की चौड़ाई कितनी है?

  • (A) 3 फीट ऊंची
  • (B) 5 फीट ऊंची
  • (C) 10 फीट ऊंची
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q17. योगी सरकार ने अयोध्या आने वाले पर्यटकों को सुविधा प्रदान करने के लिए कौन सी योजना शुरू की है? Most Important.

  • (A) पेइंग गेस्ट योजना
  • (B) लाडली बहना योजना
  • (C) महतारी योजना
  • (D) अयोध्या दौरा

Q18. बाबरी मस्जिद (Babri Masjid) कब बनाई गई ? Most Important

  • (A) 1530
  • (B) 1528
  • (C) 1527
  • (D) 1526

Q19. अयोध्या में राम मंदिर के लिए रामलला की मूर्ति को किसने बनाया है?

  • (A) के.जी. सुब्रमण्यम अय्यर
  • (B) राम सुतार
  • (C) एम.एफ. हुसैन
  • (D) अरूण योगीराज

Q20. ‘अयोध्या एयरपोर्ट’ का नया नाम क्या है ?

  • (A) सूरत अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • (B) आयोध्या धाम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • (C) अटल विहारी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • (D) महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
Advertisement

Ram Mandir GK MCQ | Most Important Ram Mandir GK , अयोध्या राम मंदिर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर 2024

Duration:- 10 Minutes



Advertisement
About Author
author image

Vikas (Soldier)

Hello friends, myself Vikas. I am graduate and currently serving as a soldier. As the Writer and Founder of this blog, I share valuable information related to Current Affairs, Online Tests, and Test Series through this website.

Related Post:-
Advertisement