gktodayhindi

ColorConvert.org - India's Trusted Hub For General Knowledge & Current Affairs Mock Test

60 Most Imp Question Class 10th Chemistry | अम्ल, क्षार, लवण

Posted: 1 month ago
Image not found

60 Most Imp Question Class 10th Chemistry | अम्ल, क्षार, लवण :- 

कक्षा 10वीं के रसायन विज्ञान (Class 10th Chemistry) की परीक्षा की तैयारी करते समय अम्ल, क्षार, और लवण (Acids, Bases, and Salts) जैसे विषयों पर पकड़ बनाना बहुत जरूरी है। हम आपके लिए इन महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित 60 सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं, जो आपकी तैयारी को और भी प्रभावी बनाएंगे।

इस लेख में दिए गए प्रश्न MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) के रूप में तैयार किए गए हैं, जिससे आप परीक्षा के लिए बेहतर तरीके से अभ्यास कर सकते हैं। साथ ही, हमने हिंदी में एक संपूर्ण प्रैक्टिस सेट भी शामिल किया है, जो आपको अपनी समझ को परखने और मजबूत करने में मदद करेगा।

इन प्रश्नों का नियमित अभ्यास आपको न केवल Class 10th Chemistry की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करेगा, बल्कि आपकी विषय पर समझ को भी गहरा करेगा। चाहे रासायनिक समीकरण हों, pH स्तरों की पहचान करनी हो, या अम्ल-क्षार प्रतिक्रियाओं के बारे में सीखना हो, यह प्रैक्टिस सेट आपकी तैयारी को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

अपनी Class 10th Chemistry की परीक्षा की तैयारी को और भी मजबूत बनाने के लिए इन प्रश्नों का अभ्यास जरूर करें!

BSEB Class 10th Chemistry (अम्ल, क्षार और लवण) MCQ Part - 6

BSEB Class 10th Chemistry (अम्ल, क्षार और लवण) MCQ Part - 5

BSEB Class 10th Chemistry (अम्ल, क्षार और लवण) MCQ Part - 4

BSEB Class 10th Chemistry (अम्ल, क्षार और लवण) MCQ Part - 3

BSEB Class 10th Chemistry (अम्ल, क्षार और लवण) MCQ Part - 2

BSEB Class 10th Chemistry (अम्ल, क्षार और लवण) MCQ Part - 1

Advertisement

60 Most Imp Question Class 10th Chemistry | अम्ल, क्षार, लवण

Duration:- 50 Minutes



Q1. सोडियम कार्बोनेट का अणु सूत्र है

  • (A) Na2CO3
  • (B) NaHCO3
  • (C) Na2CO2
  • (D) NaCl

Q2. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया, अर्थात [Mg(OH)2] के जलीय विलयन का निम्नांकित में किस रूप में उपयोग होता है?

  • (A) ऐंटैसिड
  • (B) ऐनालजेसिक
  • (C) ऐंटिबायोटिक
  • (D) ऐंटिसेप्टिक

Q3. बहुक्षारक अम्ल के आंशिक उदासीनीकरण से प्राप्त होता है

  • (A) अम्ल लवण
  • (B) क्षारकीय लवण
  • (C) सामान्य लवण
  • (D) मिश्रित लवण

Q4. निम्नांकित में कौन क्षारकीय ऑक्साइड है?

  • (A) SO2
  • (B) NO2
  • (C) P2O5
  • (D) Na2O

Q5. अम्ल-वर्षा कहलाने के लिए आवश्यक है कि वर्षा के जल का pH मान

  • (A) 7 से कम हो जाए
  • (B) 5.6 से कम हो जाए
  • (C) 8.6 से अधिक हो जाए
  • (D) 10 हो जाए

Q6. इनमें से कौन सबसे अधिक अम्लीय है?

  • (A) pH = 1
  • (B) pH = 5
  • (C) pH = 8
  • (D) pH = 10

Q7. सिल्वर क्लोराईट (AgCl) का रंग क्या है?

  • (A) श्वेत
  • (B) पीला
  • (C) हरा
  • (D) काला

Q8. निम्नांकित में कौन अम्लीय ऑक्साइड है?

  • (A) CaO
  • (B) SO2
  • (C) MgO
  • (D) CuO

Q9. सल्फ्यूरिक अम्ल का अणुसूत्र होता है

  • (A) H2S2O7
  • (B) H2SO4
  • (C) H2S2O3
  • (D) H2S2O8

Q10. निम्नांकित में कौन लवण है?

  • (A) HCl
  • (B) NaCl
  • (C) NaOH
  • (D) KOH
Advertisement

Q11. धातु के ऑक्साइड होते हैं

  • (A) अम्ल
  • (B) क्षारक
  • (C) लवण
  • (D) कोई नहीं

Q12. Pb(OH)NO3 किस प्रकार का लवण है?

  • (A) अम्लीय लवण
  • (B) सामान्य लवण
  • (C) क्षारकीय लवण
  • (D) मिश्रित लवण

Q13. निम्नलिखित में कौन अम्ल है?

  • (A) CaO
  • (B) KOH
  • (C) NaCl
  • (D) HCl

Q14. निम्नांकित विलयनों में कौन सबसे अधिक अम्लीय है?

  • (A) pH = 1
  • (B) pH = 5
  • (C) pH = 8
  • (D) pH = 10

Q15. प्रबल अम्लीय विलयन में मेथिल ऑरेंज का रंग होता है

  • (A) लाल
  • (B) पीला
  • (C) नीला
  • (D) रंगहीन

Q16. कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?

  • (A) NaCl
  • (B) HCl
  • (C) LiCl
  • (D) KCl

Q17. विरंजन के लिए प्रयुक्त होता है

  • (A) नौसादर
  • (B) खड़िया
  • (C) ब्लीचिंग पाउडर
  • (D) लाल दवा

Q18. शुद्ध जल का pH मान है

  • (A) 0
  • (B) 1
  • (C) 7
  • (D) 14

Q19. बहते हुए रक्त को रोकने में उपयोगी यौगिक है

  • (A) खाने का सोडा
  • (B) नौसादर
  • (C) धोवन सोडा
  • (D) फिटकरी

Q20. निम्न में कौन-सा पदार्थ अर्ध्वपातन गुण प्रदर्शित करता है?

  • (A) NaCl
  • (B) Na2CO3
  • (C) NH4Cl
  • (D) CaOCl2
Advertisement

Q21. ऐसीटिक अम्ल में अम्लीय हाइड्रोजन परमाणुओं की संख्या है

  • (A) 1
  • (B) 3
  • (C) 2
  • (D) 4

Q22. जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी पदार्थ है

  • (A) धोवन सोडा
  • (B) बेकिंग पाउडर
  • (C) फिटकरी
  • (D) विरंजक चूर्ण

Q23. पोटाश एलम (फिटकरी) का सही रासायनिक सूत्र होता है

  • (A) Al2(SO4)3 . 24H2O
  • (B) Al2(SO4)3 . 5H2O
  • (C) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 24H2O
  • (D) K2SO4 . Al2(SO4)3 . 7H2O

Q24. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?

  • (A) H+ आयनों का
  • (B) OH– आयनों का
  • (C) Cl– आयनों का
  • (D) Na+ आयनों का

Q25. उदासीनीकरण क्रिया में

  • (A) अम्ल बनता है
  • (B) लवण व जल बनते हैं
  • (C) क्षार बनता है
  • (D) क्षारक बनता है

Q26. लाल पत्तागोभी उदाहरण है

  • (A) प्राकृतिक सूचक
  • (B) कृत्रिम सूचक
  • (C) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q27. ऑक्सेलिक अम्ल का प्राकृतिक स्रोत निम्नलिखित में कौन है? (2021 A)

  • (A) संतरा
  • (B) टमाटर
  • (C) सिरका
  • (D) इमली

Q28. किसी विलयन का pH मान 4 है। इसमें उपस्थित हाइड्रोजन आयन सान्द्रता है

  • (A) 1 × 10⁻⁴ मोल/लिटर
  • (B) 1 × 10⁻⁷ मोल/लिटर
  • (C) 1 × 10⁻¹⁴ मोल/लिटर
  • (D) 1 × 10⁻⁸ मोल/लिटर

Q29. विरंजक चूर्ण पर तनु सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया से गैस निकलती है

  • (A) H2
  • (B) O2
  • (C) Cl2
  • (D) CO2

Q30. कोई विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है, इसका pH संभवतः होगा: (2021 A)

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 10
Advertisement

Q31. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है? (2018 A, 2019 A)

  • (A) H+
  • (B) OH-
  • (C) Cl-
  • (D) O2-

Q32. क्षारीय विलयन में फीनॉलफ्थेलिन सूचक का रंग होता है

  • (A) गुलाबी
  • (B) पीला
  • (C) नीला
  • (D) रंगहीन

Q33. निम्नांकित में कौन लवण है ? (2015 A)

  • (A) HCl
  • (B) NaOH
  • (C) K2SO4
  • (D) NH2OH

Q34. दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

  • (A) साइट्रिक अम्ल
  • (B) ऑक्जेलिक अम्ल
  • (C) लैक्टिक अम्ल
  • (D) मेथेनॉइक अम्ल

Q35. चीनी का रासायनिक सूत्र क्या है ? (2015 A)

  • (A) CH2COOH
  • (B) CH1206
  • (C) C12H22011
  • (D) CH3CHO

Q36. ऐसेट्रिक अम्ल का IUPAC नाम है -2018

  • (A) एथेनॉइक अम्ल
  • (B) मेथेनॉइक अम्ल
  • (C) प्रोपेनोन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q37. प्रबल अम्ल और प्रबल क्षारक से बने लवण के pH क्या होते हैं ?

  • (A) 7
  • (B) 14
  • (C) 6
  • (D) 10

Q38. निम्नलिखित में कौन-सा आयन लाल लिटमस को नीला कर सकता है? (2018 A, 2019 A)

  • (A) H+
  • (B) OH-
  • (C) Cl-
  • (D) O2-

Q39. निम्नलिखित में कौन-सा बुझा हुआ चूना है? (2018 A, 2021A)

  • (A) CaO
  • (B) CaOH2
  • (C) CaCO3
  • (D) Na(HCO3)

Q40. सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन के साथ जिंक धातु की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?

  • (A) नाइट्रोजन गैस
  • (B) कार्बन डाइऑक्साइड गैस
  • (C) ऑक्सीजन गैस
  • (D) हाइड्रोजन गैस
Advertisement

Q41. निम्नलिखित में किस विलयन का उपयोग दीवारों पर सफेदी करने के लिए किया जाता है? (2018 A)

  • (A) Ca(HCO3)2
  • (B) Ca(OH)2
  • (C) Na(OH)
  • (D) Ca

Q42. अम्लीय विलयन का pH मान होता है- (2016A)

  • (A) 7
  • (B) 7 से कम
  • (C) 7 से अधिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q43. सोडियम कार्बोनेट के जलीय घोल में मिथाइल ऑरेंज का घोल मिलाने पर घोल का रंग परिवर्तित होकर कैसा हो जाता है ? (2013A)

  • (A) पीला
  • (B) लाल
  • (C) हरा
  • (D) नीला

Q44. दाँतो को साफ करने के लिए दंत-मंजन (टूथ पेस्ट) प्रायः होता है : (2019A,2020A)

  • (A) क्षारीय
  • (B) अम्लीय
  • (C) लवणयुक्त
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q45. अम्ल और क्षार आपस में अभिक्रिया कर क्या बनाते हैं (2021A)

  • (A) प्रबल क्षार
  • (B) प्रबल अम्ल
  • (C) लवण
  • (D) क्षार

Q46. निम्नलिखित में कौन सही है ?

  • (A) NaCO3.5H2O
  • (B) Na2CO3.10H2O
  • (C) NaCO3.7H2O
  • (D) NaCO3.2H2O

Q47. निम्नांकित में कौन प्राकृतिक सूचक है ? (2021A)

  • (A) हल्दी
  • (B) मेथिल ऑरेंज
  • (C) फेनॉलफ्थैलीन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q48. निम्नांकित में कौन क्षारीय ऑक्साइड है ? (2021A)

  • (A) SOH2
  • (B) NOH2
  • (C) POE
  • (D) Na20

Q49. निम्नलिखित में सबसे प्रबल लवण कौन हैं ? (2021A)

  • (A) NaCl
  • (B) CaClH2
  • (C) BaSO4
  • (D) LiCl

Q50. शुद्ध जल का pH मान होता है ? (2019A)

  • (A) 6
  • (B) 7
  • (C) 8
  • (D) 9
Advertisement

Q51. निम्नलिखित में कौन विजातीय यौगिक है ? (2014A)

  • (A) चूना पत्थर
  • (B) खड़िया
  • (C) संगमरमर
  • (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

Q52. बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र है (2013A)

  • (A) NaHCO3
  • (B) NaOH
  • (C) NaCO3
  • (D) KOH

Q53. जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड जिंक से अभिक्रियाकरता हैं तो कौन-सा उत्पाद बनता है ? 2013

  • (A) Na2ZnO + H2
  • (B) NaZnO2 + H2
  • (C) NaZnO2+ H2
  • (D) Na2ZnO2+H2

Q54. किसी लाल तप्त आयरन पर जलवाष्प प्रवाहित करने पर कौन-सा यौगिक प्राप्त होता है ? -2014

  • (A) FeO
  • (B) FeH203
  • (C) Fe304
  • (D) Fes

Q55. बेकिंग सोडा का अणुसूत्र क्या है ? (2013A,2014C)

  • (A) NaCO3
  • (B) CaCO3
  • (C) NaHCO3
  • (D) NaNO3

Q56. लिटमस विलयन बैंगनी रंग का रंजक होता है जो निकाला जाता है (2013 A)

  • (A) गुलाब के पौधे से
  • (B) लाइकेन के पौधे से
  • (C) मेंहदी के पौधे से
  • (D) घास के पौधे से

Q57. एसीटिक अम्ल का तनु विलयन के बारे में कौन सा अवलोकन सत्य है ? (2018 A)

  • (A) यह सिरका सी गंध देता हैं
  • (B) यह प्याज सी गंध देता है।
  • (C) यह सड़े अंडे-सी गंध देता है।
  • (D) यह सड़े मांस सी गंध देता है।

Q58. निम्नांकित में से कौन लवण है (2015A,2020 A)

  • (A) HCL
  • (B) NaOH
  • (C) K2SO4
  • (D) NH4OH

Q59. किसी भी उदासीन विलयन का pH होता है (2013A,2015C)

  • (A) 5
  • (B) 7
  • (C) 14
  • (D) 0

Q60. कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका pH संभवतः क्या होगा ? (2012 A, 2013 C)

  • (A) 7
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 10
Advertisement

Q61. एल्कोहॉल में उबली पत्ती पर आयोडीन विलयन की कुछ बूंद 14 डालने पर पत्ती का रंग हो जाता है (2018C)

  • (A) गुलाबी
  • (B) नीला
  • (C) नीला-काल
  • (D) काला

60 Most Imp Question Class 10th Chemistry | अम्ल, क्षार, लवण

Duration:- 50 Minutes



Advertisement
About Author
author image

Vikas

Hello friends, myself Vikas. I am graduate and currently serving as a soldier. As the Writer and Founder of this blog, I share valuable information related to Current Affairs, Online Tests, and Test Series through this website.

Related Post
No records found!
Advertisement