gktodayhindi

ColorConvert.org - India's Trusted Hub For General Knowledge & Current Affairs Mock Test

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 | विज्ञान Objective प्रश्न PDF | Class 10 Science MCQs in Hindi

Posted: 7 days ago
रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 | विज्ञान Objective प्रश्न PDF | Class 10 Science MCQs in Hindi

अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10.webp

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 | विज्ञान Objective प्रश्न PDF | Class 10 Science MCQs in Hindi

Here, we provide BSEB Class 10 Science MCQs, which are crucial for students preparing for the Bihar Board exams. As every board exam includes multiple-choice questions (MCQs), it's essential for students to practice these questions to achieve good marks. BSEB Class 10 Science MCQs are particularly important as they help students understand fundamental concepts, laying a solid foundation for their future studies.

In addition to MCQs, we also offer practice tests to enhance your preparation. For BSEB Class 9 Science, we provide over 100 MCQs to ensure thorough practice. If you're looking for class-wise notes and practice tests,

Advertisement

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 | विज्ञान Objective प्रश्न PDF | Class 10 Science MCQs in Hindi

Duration:- 1 Hrs 30 Min



Q1. अगर गर्म CUO पर H2 गैस प्रवाहित किया जाए , तो परत किस रंग का हो जाएगा ?

  • (A) लाल रंग का
  • (B) काले रंग का
  • (C) भूरे रंग का
  • (D) पीले रंग का

Q2. निम्नलिखित में से कौन रेडॉक्स अभिक्रिया है ।

  • (A) H2 + CI2 → 2HCI
  • (B) CaCO3 → CaO + CO2
  • (C) NaOH + HCI → NaCl + H2O
  • (D) AgNO3 + HCl → AgCI + HNO3

Q3. प्रकाश संश्लेषण को किस प्रकार की अभिक्रिया कहा जाता है ?

  • (A) प्रकाश – रासायनिक
  • (B) ऊष्माशोषी
  • (C) ऊष्माक्षेपी
  • (D) ऑक्सीकरण

Q4. अम्लीय जल के विद्युत विच्छेदन से H2 और O2 गैस उत्पन्न होता है। इन दोनों गैसों में क्या अनुपात है?

  • (A) 2:01
  • (B) 1:02
  • (C) 3:02
  • (D) 2:03

Q5. वैसी रासायनिक अभिक्रिया जो प्रकाश के अवशोषण द्वारा घटित होती है , क्या कहलाती ?

  • (A) रासायनिक अभिक्रिया
  • (B) उपचयन अभिक्रिया
  • (C) प्रकाश रासायनिक अभिक्रिया
  • (D) अवकरण अभिक्रिया

Q6. निम्नांकित में से कौन सूर्य – प्रकाश अपघटित हो जाता है ?

  • (A) NaBr
  • (B) KCIO3
  • (C) KBr
  • (D) AgBr

Q7. जब कोई पदार्थ विघटित होकर या अन्य पदार्थों से क्रिया कर भिन्न यौगिक का निर्माण करता है तो उसे कहते हैं

  • (A) रासायनिक परिवर्तन
  • (B) रासायनिक अभिक्रिया
  • (C) भौतिक परिवर्तन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q8. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

  • (A) संयोजन अभिक्रिया
  • (B) अपघटन अभिक्रिया
  • (C) उष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • (D) विघटन अभिक्रिया

Q9. वह निम्नतम तापक्रम जिस पर कोई पदार्थ जलना प्रारम्भ करता है तो इसे उस पदार्थ का क्या कहा जाता है?

  • (A) दहन ताप
  • (B) ज्वलन ताप
  • (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q10. वैसी रासायनिक अभिक्रिया जो एक ही दिशा में अग्रसर होती है, कही जाती

  • (A) अनुत्क्रमणीय
  • (B) उत्क्रमणीय
  • (C) संयोजन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Advertisement

Q11. अंगूर का किण्वन करना एक :

  • (A) रासायनिक परिवर्तन है
  • (B) भौतिक परिवर्तन है
  • (C) A और B दोनों है
  • (D) इनमें से कोई नहीं है

Q12. शाक – सब्जियों का विघटित होकर कम्पोस्ट बनाना किस अभिक्रिया का उदाहरण है ?

  • (A) ऊष्माशोषी
  • (B) ऊष्माक्षेपी
  • (C) उभयगामी
  • (D) प्रतिस्थापन

Q13. जिंक तथा लेड कॉपर की अपेक्षा

  • (A) कम क्रियाशील है .
  • (B) अधिक क्रियाशील है
  • (C) समान क्रियाशील है
  • (D) इनमें से कोई नहीं है

Q14. मैग्नीशियम रिबन का वायु में दहन एक

  • (A) भौतिक परिवर्तन है
  • (B) कोई परिवर्तन नहीं है ।
  • (C) कोई अभिकारक नहीं है
  • (D) रासायनिक परिवर्तन है

Q15. प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) संयोजन अभिक्रिया
  • (B) अपघटन अभिक्रिया
  • (C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • (D) विघटन अभिक्रिया

Q16. निम्न में कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता?

  • (A) हाइड्रोजन
  • (B) ऑक्सीजन
  • (C) SO
  • (D) क्लोरीन

Q17. मैग्नीशियम रिबन के वायु में दहन के फलस्वरूप श्वेत पदार्थ मैग्नीशियम ऑक्साइड बनता है । इस अभिक्रिया में Mg का क्या होता है ?

  • (A) अपचयन
  • (B) उपचयन
  • (C) अपचयन – उपचयन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q18. कॉपर सल्फेट के घोल में लौह चूर्ण डालने पर क्या पृथक होता है ?

  • (A) कॉपर
  • (B) सल्फर डायऑक्साइड
  • (C) लोहा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q19. लेड नाइट्रेट के घोल में पोटैशियम आयोडाइड का घोल मिलाने पर क्या बनता है ?

  • (A) लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप
  • (B) पोटैशियम नाइट्रेट का पीला अवक्षेप
  • (C) आयोडिन गैस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q20. मैग्नीशियम के रिबन को रेगमाल से रगड़कर दहन प्रक्रिया की जाती है , क्योंकि :

  • (A) मैग्नीशियम रिबन की सतह रुखड़ी है
  • (B) मैग्नीशियम रिबन की सतह पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड की पतली परत को हटाया जाता है
  • (C) मैग्नीशियम रिबन की सतह को चमकीला बनाया जाता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Advertisement

Q21. निम्न में कौन अभिक्रिया का लक्षण नहीं है?

  • (A) रंग परिवर्तन
  • (B) गैसों का निकलना
  • (C) अवक्षेप का बनना
  • (D) अभिकारकों का तापक्रम स्थिर रहन

Q22. मैग्नीशियम रिबन के दहन होने पर किस प्रकृति की लौ उत्पन्न होती है ?

  • (A) लाल और चमकदार
  • (B) हरा और चमकदार
  • (C) श्वेत और चमकदार
  • (D) नीला और चमकदार

Q23. लेड नाइट्रेट चूर्ण को एक परखनली में लेकर गर्म करने पर भूरे रंग का धुआं उत्सर्जित होता है , यह धुआं है?

  • (A) O2 गैस का
  • (B) NO2 गैस का
  • (C) N2 गैस का
  • (D) PbO गैस का

Q24. CaCO3 → CaO + CO2 किस प्रकार की अभिक्रिया है?

  • (A) विस्थापन
  • (B) अपघटन
  • (C) संयोजन
  • (D) द्विविस्थापन

Q25. अगर किसी रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का अनुपात बढ़ जाए या ऑक्सीजन का अनुपात घट जाए , तो ऐसी अभिक्रिया क्या कहलाती है ?

  • (A) उपचयन अभिक्रिया
  • (B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • (C) अपचयन अभिक्रिया
  • (D) अवक्षेपण अभिक्रिया

Q26. 2CO + O2⟶ 2CO2 यह किस प्रकार की अभिक्रिया है?

  • (A) अवकरण
  • (B) अपचयन
  • (C) विघटन
  • (D) संयोजन

Q27. सोडियम हाइड्राक्साइड और हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से सोडियम क्लोराइड और जल बनते हैं। यह कौन-सी अभिक्रिया है?

  • (A) संयोजन
  • (B) उदासीनीकरण
  • (C) विघटन
  • (D) अवक्षेपण

Q28. किसी अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ क्या कहलाते हैं

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) अवकारक
  • (C) अभिकारक
  • (D) प्रतिफल

Q29. ताँबे की वस्तुओं पर हरी परत का जमना क्या कहलाता है ?

  • (A) ऑक्सीकरण
  • (B) अवकरण
  • (C) संक्षारण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q30. बाजार में बिकने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन निकालकर उसमें कौन गैस भरी जाती है?

  • (A) नाइट्रोजन
  • (B) हाइड्रोज
  • (C) अमोनिय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Advertisement

Q31. नाइट्रोजन कम सक्रिय है, अतः इसका उपयोग वसायुक्त पदार्थो के

  • (A) संरक्षण में किया जाता है
  • (B) संरक्षण में नहीं किया जाता है
  • (C) स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है।
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q32. SO2 गैस ऑक्सीकारक है अथवा अवकारक ?

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) अवकारक
  • (C) (A) एवं (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q33. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने पर क्या होता है ?

  • (A) H2 गैस और आयरन क्लोराइड बनता है ।
  • (B) Cl2 गैस और आयरन ऑक्साइड बनता है ।
  • (C) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
  • (D) आयरन लवण और H2O बनता है ।

Q34. दानेदार जस्ता पर तनु H2SO4 डालने पर कौन – सी गैस उत्पन होती है ?

  • (A) SO2
  • (B) H2
  • (C) O2
  • (D) कोई गैस नहीं

Q35. निम्नलिखित में कौन – सा समीकरण संतुलित है?

  • (A) H2 + CI2 → 2HCl
  • (B) H2 + Cl2 → HCl
  • (C) 2H2 + 2Cl2 → 2HCl
  • (D) 2H2 + 2Cl2 → HCI

Q36. जिन रासायनिक अभिक्रियाओं में उत्पाद के साथ ऊष्मा उत्पन्न होती है उसे कहते हैं ?

  • (A) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
  • (B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • (C) रेडॉक्स अभिक्रिया
  • (D) अपघटन अभिक्रिया

Q37. वायुमंडल में CO2 की वृद्धि से पृथ्वी पर जलवायु परिवर्तन की समस्या उत्पन्न होती है । इसका मुख्य कारण है

  • (A) CO2 का दहन
  • (B) CO2 का अवशोषण
  • (C) CO2 का उत्सर्जन
  • (D) CO2 का घुलना

Q38. अभिक्रिया CuO + H2 → Cu + H2O में किसका अपचयन होता

  • (A) H2 का
  • (B) CuO का
  • (C) Cu का
  • (D) O का

Q39. Na2SO4 (aq) + BaCI2 (aq) → BaSO4 (s) + 2NaCl इस अभिक्रिया में BaSO4 का श्वेत अवक्षेप बनता है। अत: इस अभिक्रिया को कहते हैं

  • (A) अवक्षेपन अभिक्रिया
  • (B) वियोजन अभिक्रिया
  • (C) अपघटन अभिक्रिया
  • (D) संयोजन अभिक्रिया

Q40. कौन – सी अभिक्रिया अपचयन अभिक्रिया है ?

  • (A) H2 + I2 → 2HI
  • (B) CH4 + 2O2 → CO2 + 2H2O
  • (C) 2Mg + O2 → 2MgO
  • (D) 2HgO → 2Hg + O2
Advertisement

Q41. विकृत गंधिता के लिए उत्तरदायी अभिक्रिया कौन – सी है?

  • (A) तेल / वसा का ऑक्सीकरण
  • (B) खाद्य पदार्थों का विघटन
  • (C) तेल / वसा का क्षरण
  • (D) खाद्य पदार्थों का संयोजन

Q42. संक्षारण का उदाहरण है :

  • (A) लोहे में जंग लगन
  • (B) चाँदी की वस्तुओं के ऊपर काली परत का चढ़ना
  • (C) ताँबे के बर्तन पर हरे रंग की परत का बनना
  • (D) इनमें से सभी

Q43. अम्लीय K2Cr2O7 के घोल में SO2 प्रवाहित करने पर घोल का रंग नारंगी से बदल कर कैसा हो जाता है?

  • (A) उजला
  • (B) पीला
  • (C) हरा
  • (D) गुलाबी

Q44. चूना पत्थर को ऊष्मा देने पर CaO और CO2 प्राप्त होता है । इस अभिक्रिया को कहते हैं

  • (A) द्विअपघटन अभिक्रिया
  • (B) संयोजन अभिक्रिया
  • (C) वियोजन अभिक्रिया
  • (D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

Q45. कॉपर चूर्ण को वायु में गर्म करने पर उसके सतह पर कॉपर ऑक्साइड की एक परत जम जाती है । इस परत का रंग है :

  • (A) श्वेत
  • (B) काला
  • (C) भूरा
  • (D) पीला

Q46. उपचयन – अपचयन अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?

  • (A) रेडॉक्स अभिक्रिया
  • (B) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
  • (C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • (D) अवक्षेपण अभिक्रिया

Q47. वे अभिक्रियाएँ जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान – प्रदान होता है , कहलाती है ?

  • (A) रेडॉक्स अभिक्रिया
  • (B) संयोजन अभिक्रिया
  • (C) अपघटन अभिक्रिया
  • (D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

Q48. Fe + CuSO4 → FeSO4 + Cu (S) यह किस अभिक्रिया का उदाहरण है?

  • (A) संयोजन अभिक्रिया का
  • (B) विस्थापन अभिक्रिया का
  • (C) द्विविस्थापन अभिक्रिया का
  • (D) उष्माक्षेपी अभिक्रिया का

Q49. ज्वाला एक क्षेत्र है जहाँ गैसीय पदार्थ जल कर उत्पन्न करते हैं

  • (A) गैस
  • (B) ताप
  • (C) प्रकाश
  • (D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Q50. फेरस सल्फेट (FeSO4 . 7 H2O) के विघटन से बने Fe2O3 का रंग कैसा होता है?

  • (A) पीला
  • (B) भूरा लाल
  • (C) काला
  • (D) हरा
Advertisement

Q51. भोजन का पचना तथा पकाना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

  • (A) अपचयन अभिक्रिया है
  • (B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
  • (C) ऑक्सीकरण (उपचयन) अभिक्रिया है
  • (D) विघटन अभिक्रिया है

Q52. जब कोई धातु अपने आस – पास अम्ल, आर्द्रता आदि के सम्पर्क में आती है तो संक्षारित हो जाती है। तत्वों के ऊपर हरी परत और चाँदी के ऊपर काली परत का चढ़ना निम्न में से किसका उदाहरण है?

  • (A) आक्सीकरण का
  • (B) अवक्षेपन का
  • (C) संक्षारण का
  • (D) अपघटन का

Q53. रासानिक समीकरण को उपयोगी बनाने के लिये निम्न में कौन उपयुक्त नहीं है?

  • (A) भौतिक अवस्था का निरूपण
  • (B) ऊष्मा को दर्शाना
  • (C) अवक्षेप को दर्शाना
  • (D) सूत्रों को मातृभाषा में लिखना

Q54. निम्नांकित में से कौन – सी अभिक्रियाओं के युग्म हमेशा साथ – साथ होते हैं :

  • (A) संयोजन और विघटन
  • (B) संयोजन और विस्थापन
  • (C) अवक्षेपण और विस्थापन
  • (D) उदासीनीकरण और विस्थापन

Q55. निम्नांकित में से कौन अवकारक है ?

  • (A) H2
  • (B) CO
  • (C) O2
  • (D) H2S

Q56. संगमरमर का रासायनिक सूत्र है :

  • (A) Ca(OH)2
  • (B) CaCO3
  • (C) CaO
  • (D) Ca

Q57. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन -सा कथन असत्य है 2PbO (s) + C (s) → 2Pb (s) + CO2 ( g )

  • (A) शीशा अपचयित हो रहा है
  • (B) कार्बन डायऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
  • (C) कार्बन उपचयित हो रहा है ।
  • (D) लेड ऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।

Q58. संक्षारण किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) अपचयन अभिक्रिया
  • (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
  • (C) संयोजन अभिक्रिया
  • (D) उपचयन अभिक्रिया

Q59. निम्नांकित में से कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता है ?

  • (A) H2
  • (B) O2
  • (C) SO2
  • (D) Cl

Q60. रासायनिक समीकरण में अभिकारकों के कुल भार उत्पाद के कुल भार के बराबर रहता है-

  • (A) संतुलित रासायनिक समीकरण में
  • (B) कंकाली रासायनिक समीकरण में
  • (C) (A) और (B) दोनों उत्तर सही हैं
  • (D) सभी उत्तर गलत हैं।
Advertisement

Q61. 2Mg + O2 → 2MgO यह किस प्रकार की अभिक्रिया का उदाहरण है :

  • (A) वियोजन अभिक्रिया
  • (B) रेडॉक्स अभिक्रिया
  • (C) विस्थापन अभिक्रिया
  • (D) संयोजन अभिक्रिया

Q62. निम्नांकित में से कौन ऑक्सीकरण क्रिया नहीं है ?

  • (A) दहन
  • (B) श्वसन
  • (C) भोजन का पाचन
  • (D) अवक्षेपण

Q63. चूना से दिवारों पर सफेदी करने पर बना बुझा चूना वायुमंडली CO2 से अभिक्रिया कर एक ठोस चमकदार पदार्थ बनाता है जो दिवार को चमकदार बनाता है।

  • (A) कैल्सियम कार्बोनेट
  • (B) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
  • (C) कैल्सियम ऑक्साइड
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q64. किसी रासायनिक अभिक्रिया में परमाणुओं के आपसी आबंध में किन परिवर्तनों के आधार पर नए पदार्थों का निर्माण होता है?

  • (A) आबंध के टूटने
  • (B) आबंध के जुड़ने
  • (C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q65. वे अभिक्रिया जो दोनों दिशाओं में अग्रसर होती है, कही जाती है

  • (A) अनुक्रमणीय
  • (B) उत्क्रमणीय
  • (C) संयोजन
  • (D) अपघटन

Q66. रासायनिक समीकरण Fe + H2O —-> Fe3O4 + H2 को संतुलित करने पर जल में अणुओं की संख्या होगी-

  • (A) 1
  • (B) 2
  • (C) 4
  • (D) 3

Q67. वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्री जब लम्बे समय तक रखा जाता है तो ये पदार्थ विकृतिगंधी हो जाते हैं। यह परिवर्तन किस अभिक्रिया के कारण होती है?

  • (A) उपचयन अभिक्रिय
  • (B) अपचयन अभिक्रिया
  • (C) अवक्षेपण अभिक्रिया
  • (D) विस्थापन अभिक्रिया

Q68. वैसे पदार्थ जो अन्य पदार्थों को अवकृत करने की क्षमता रखते हैं।

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) अपघटक
  • (C) अवकारक
  • (D) कोई नहीं

Q69. L.P.G के मुख्य घटक कौन – कौन हैं

  • (A) अमोनिया
  • (B) एथिल मरकैप्टन
  • (C) मिथेन
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q70. क्लोरीन, ब्रोमीन और आयोडीन का क्रियाशीलता क्रम है:

  • (A) Br > Cl > I
  • (B) Cl > Br > I
  • (C) I > Cl > Br
  • (D) इनमें से कोई नहीं
Advertisement

Q71. रासायनिक अभिक्रिया के दौरान किसी पदार्थ में ऑक्सीजन का योग कहलाता है?

  • (A) अपचयन
  • (B) उपचयन
  • (C) संक्षार
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q72. रासायनिक समीकरण अभिक्रिया का :

  • (A) संक्षिप्त रूप है
  • (B) सांकेतिक रूप है
  • (C) पूर्ण रूप है
  • (D) इनमें से कोई नहीं है

Q73. द्रव्यमान के संरक्षण में सिद्धांत के अनुसार

  • (A) द्रव्यमान का नाश नहीं होता है
  • (B) द्रव्यमान का निर्माण नहीं होता है
  • (C) उत्पान के कुल द्रव्यमान अभिकारक के कुल द्रव्यमान के तुल्य होता है
  • (D) इनमें से सभी

Q74. चिप्स के पैकेट में कौन – सी गैस डाली जाती है

  • (A) अमोनिया
  • (B) नाइट्रोजन
  • (C) ऑक्सीजन
  • (D) हाइड्रोजन

Q75. निम्नांकित में से कौन सही नहीं है ?

  • (A) ऑक्सीकरण और अवकरण साथ – साथ होते हैं
  • (B) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ताप का शोषण होता है ।
  • (C) दहन और श्वसन ऑक्सीकरण के उदाहरण हैं
  • (D) चिप्स की थैलियों में नाइट्रोजन गैस नरम होता है

Q76. शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

  • (A) अवकरण
  • (B) ऑक्सीकरण
  • (C) उदासीनीकरण
  • (D) विद्युत अपघटन

Q77. 3Fe ( S ) + 4H2O ( l ) → Fe3O4 + 2H2 ( g ) इस समीकरण में H2O क्या है ?

  • (A) ऑक्सीकारक
  • (B) अवकारक
  • (C) ऑक्सीकारक – अवकारक दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q78. 2HI (g) → H2 (g) + I2 (g) यह अभिक्रिया क्या सूचित करता है?

  • (A) प्रकाशकीय अपघटन को
  • (B) वियोजन को
  • (C) संयोजन को
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q79. जिस अभिक्रिया में अवक्षेप का निर्माण होता है उस अभिक्रिया को क्या कहा जाता है ?

  • (A) विस्थापन अभिक्रिया
  • (B) अवक्षेपण अभिक्रिया
  • (C) संयोजन अभिक्रिया
  • (D) वियोजन अभिक्रिया

Q80. श्वेत सिल्वर क्लोराइड सूर्य के प्रकाश में धूसर रंग का हो जाता है ऐसा क्यों होता है ?

  • (A) सिल्वर क्लोराइड का वियोजन Ag का CI में होता है
  • (B) सिल्वर क्लोराइड से Ag के बनने से
  • (C) सिल्वर क्लोराइड से CI बनाने में
  • (D) सभी सही है
Advertisement

Q81. रासायनिक परिवर्तन वस्तुओं के गुण और अवस्था में वह परिवर्तन है जिसके फलस्वरूप क्रिया के उलटने पर फलित वस्तु से आदि वस्तु की प्राप्ति होगी।

  • (A) होगी
  • (B) नहीं होगी
  • (C) होगी और नहीं भी हो सकती है
  • (D) सभी उत्तर सत्य हैं

Q82. भौतिक परिवर्तन में आदि वस्तु की प्राप्ति फलित वस्तु से क्रिया के उलटने पर

  • (A) आदि वस्तु मिलती है
  • (B) कोई आवश्यक नहीं है
  • (C) आदि वस्तु की प्राप्ति निश्चित रूप से होती है
  • (D) क्रिया का उलटना असंभव है

Q83. नमक के घोल में सिल्वर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसा अवक्षेप उत्पन्न होता है । यह कौन – सी अभिक्रिया है ?

  • (A) विस्थापन
  • (B) संयोजन
  • (C) अवक्षेपण
  • (D) उदासीनीकरण

Q84. निम्नलिखित में कौन ऑक्सीकारक है ?

  • (A) H2
  • (B) Co
  • (C) H2S
  • (D) O2

Q85. निम्न में कौन अभिक्रिया के लक्षण हैं?

  • (A) अभिकारक के स्वरूप में परिवर्तन होना
  • (B) ताप का उत्सर्जन
  • (C) प्रकाश का उत्सर्जन
  • (D) इनमें से सभी

Q86. भौतिक परिवर्तन है ?

  • (A) अस्थायी परिवर्तन
  • (B) स्थायी परिवर्तन
  • (C) (A) और (B) दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q87. निम्नांकित में कौन ऑक्सीकारक नहीं है ?

  • (A) दहन
  • (B) श्वसन
  • (C) भोजन का पचना
  • (D) अवक्षेपण

Q88. वह अभिक्रिया जिसमें दो या दो से अधिक ऑक्सीकारक मिलकर एकल उत्पाद का निर्माण करते हैं , उसे कहते हैं :

  • (A) विस्थापन अभिक्रिया
  • (B) संयोजन अभिक्रिया
  • (C) अपघटन अभिक्रिया
  • (D) द्विविस्थापन अभिक्रिया

Q89. 2Fe + 3Cl2 → 2FeCl3 पर प्रतिक्रियात्मक युग्म कौन – सा है ?

  • (A) Fe और Cl2
  • (B) Fe और FeCl3
  • (C) Cl2 और FeCl3
  • (D) Fe और Cl2

Q90. ऐसा समीकरण जिसमें तीर के चिह्न के दोनों ओर तत्त्वों के परमाणुओं की संख्या समान नहीं हो क्या कहलाता है?

  • (A) संतुलित समीकरण
  • (B) असंतुलित समीकरण
  • (C) पूर्ण समीकरण
  • (D) अपूर्ण समीकरण
Advertisement

Q91. कॉपर सल्फेट (CuSO4) के विलयन में लोहे की कील डालने पर कॉपर विस्थापित होता है और लोहे की कील पर जमा होता है। इस अभिक्रिया को क्या कहते हैं?

  • (A) संयोजन अभिक्रिया
  • (B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
  • (C) अपघटन अभिक्रिया
  • (D) विस्थापन अभिक्रिया

Q92. श्वसन किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है

  • (A) उपचयन
  • (B) संयोजन
  • (C) उष्माक्षेपी
  • (D) उष्माशोषी

Q93. लेड नाइट्रेट तथा पोटैशियम आयोडाइड के विलयन को मिलाने पर अवक्षेप बनता है । इस अवक्षेप का रंग है :

  • (A) श्वेत
  • (B) भूरा
  • (C) नीला
  • (D) पीला

Q94. निम्नलिखित में से कौन समीकरण असंतुलित है?

  • (A) FeCl2 + CI2 → FeCl3
  • (B) 2Fe + 3Cl2 → 2FeCl3
  • (C) 2 Pb (NO3)2 → 2Pbo + 2 NO2 + O2
  • (D) 2H2 + O2 → 2 H2O

Q95. लोहे की नई वस्तु चमकीली होती है लेकिन कुछ समय तक वायु में छोड़ देने पर उस पर लालिमा युक्त भूरे रंग की परत चढ़ जाती है। इस प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

  • (A) जंग लगना
  • (B) संक्षारण
  • (C) ऑक्सीकरण
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q96. Fe2O3 + 2AI → AI2O3 + 2Fe यह अभिक्रिया किस प्रकार की है ?

  • (A) संयोजन अभिक्रिया
  • (B) द्विविस्थापन अभिक्रिया
  • (C) वियोजन अभिक्रिया
  • (D) विस्थापन अभिक्रिया

Q97. सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति में पौधे CO2 और H2O से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह निम्न में से कौन – सी क्रिया है :

  • (A) विस्थापन
  • (B) विघटन
  • (C) अवक्षेपण
  • (D) प्रकाश रासायनिक

Q98. निम्नांकित में ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कौन है ?

  • (A) C + O2 → CO2 + ऊष्मा
  • (B) NaCl + AgNO3 → AgCl + NaNO3
  • (C) H2 + I2 → 2HI
  • (D) CaCO3 → CaO + CO2

Q99. मैग्नीशियम के दहन के फलस्वरूप मैग्नीशियम ऑक्साइड प्राप्त किया जाता है , तो इस ऑक्साइड का रंग कैसा है ?

  • (A) लाल
  • (B) काला
  • (C) उजला
  • (D) भूरा

Q100. जब अभिकर्मक टूटकर छोटे – छोटे उत्पाद उत्पन्न करते हैं , तो इसे क्या कहते हैं ?

  • (A) वियोजन अभिक्रिया
  • (B) संयोजन अभिक्रिया
  • (C) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
  • (D) ऊष्माशोषी अभिक्रिया
Advertisement

Q101. वैसे पदार्थ जिनके उपस्थिति मात्र से किसी अभिक्रिया की दर बढ़ जाती है, कहलाते हैं

  • (A) उत्प्रेरक
  • (B) ऑक्सीकारक
  • (C) अवकारक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

Q102. निम्नांकित में से कौन – सी अभिक्रिया उत्क्रमणीय है ?

  • (A) N2 + 3H2 → 2NH3
  • (B) AgNO3 + HCI → AgCI + HNO3
  • (C) CaCO3 → CaO + CO2
  • (D) C + O2 → CO2

Q103. CNG के कौन – कौन अवयव हैं

  • (A) मिथेन
  • (B) इथेन
  • (C) प्रोपेन
  • (D) इनमें से सभी

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण कक्षा 10 | विज्ञान Objective प्रश्न PDF | Class 10 Science MCQs in Hindi

Duration:- 1 Hrs 30 Min



Advertisement
About Author
author image

Vikas

Hello friends, myself Vikas. I am graduate and currently serving as a soldier. As the Writer and Founder of this blog, I share valuable information related to Current Affairs, Online Tests, and Test Series through this website.

Related Post
No records found!
Advertisement